Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ राजडंडा ग्राम के समीप बिजली तार की चपेट में आने से एक मवेशी की हुई मौत।

महुआडांड़ राजडनडा ग्राम के समीप संत जेवियर कॉलेज के पीछे बिजली तार की चपेट में आने से रविवार को एक मवेशी की मौत हो गई। मिली की जानकारी के अनुसार अमरनाथ कुजुर ग्राम राजडंडा के द्वारा अपने व अन्य मवेशियों को लेकर रोज के भांति चराने गया हुआ था।जैसे ही वह मवेशियों को लेकर संत जेवियर कॉलेज के पीछे पहुंचा मवेशी जोर जोर चिल्लाने लगी।तो देखा कि बिजली का तार टुट कर गिरा हुआ है और मवेशी बिजली की चपेट में आ गया और वह वहीं पे देखते ही देखते मर गया। इसकी जानकारी अमरनाथ कुजूर के द्वारा पंचायत के मुखिया प्रमिला मिंज को दी गई। जिसके उपरांत मुखिया के द्वारा बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाया गया। साथ ही महुआडांड़ पंचायत के मुखिया प्रमिला मिंज के द्वारा मुआवजे को लेकर अंचलाधिकारी महुआडांड़ को आवेदन देने की बात कही गई। ज्ञात हो कि यह मवेशी राजडंडा ग्राम के ही बेनेदिक कुजुर पिता बुधना कुजुर का था।

Related Post