महुआडांड़ प्रखण्ड के हामी पंचायत के असनारी ग्राम में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के निर्देश पर प्रवेक्षक अंचल निरीक्षक महुआडांड़ महेंद्र यादव की अगुवाई में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हामी व असनानी ग्राम की मुस्लिम और क्रिश्चियन समाज के लोग उपस्थित हुए।बैठक में अंचल निरीक्षक महेंद्र यादव के द्वारा दोनों पक्षों से पांच पांच लोगों को अपनी बात रखने को कहा गया। जिसके उपरांत क्रिश्चियन समुदाय व मुस्लिम समुदाय के के लोगों के द्वारा कब्रिस्तान की जमीन से संबंधित अपनी बातें रखी गईं। सारी बातें सुनने और समझने के बाद उससे ग्राम सभा रजिस्टर में नोट किया गया। जिसके उपरांत अंचल निरीक्षक के द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया की आप सभी लोगों की बातों को सुन लिया और लिख लिया गया है आगे जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम सभा में रखी गई बातें और कागज के आधार पर इस बात पर निर्णय लिया जाएगा कि वाकई में यह जमीन पर किसके दावेदारी होगी। इसके लिए आला अधिकारियो को इसकी जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दरमियान मुस्लिम समुदाय के द्वारा कब्रिस्तान से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए जा रहे थे लेकिन अंचल निरीक्षक के द्वारा कहा गया की ओरिजिनल ना जमा करके आप सभी कब्रिस्तान की जमीन से संबंधित जो भी कागजात है उसकी छाया प्रति हमारे पास जमा कर देंगे जिसके बाद कुछ भी निर्णय लिया जाएगा। ज्ञात हो कि गत सर्वे खतियान के अनुसार खाता संख्या 126 खेसरा संख्या 1023 रकबा 0.16 एकड़ भूमि है जो जमीन का किस्म रास्ता गैर मजरूआ आम खतियान में दर्ज है। गत सर्वे खाता संख्या 126 से हाल सर्वे खाता संख्या 219 गत सर्वे खेसरा संख्या 1023 से हाल सर्वे खेसरा संख्या 654 बना है। हाल सर्वे खाता संख्या 219 खेसरा संख्या 654 रकबा 0.51एकड़ जमीन का किस्म कब्रिस्तान आनाबाद सर्वसाधारण खाते में दर्ज है। ग्राम सभा में प्रखंड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, हामी पंचायत के मुखिया फ्रिदा कुजुर, समेत क्रिश्चियन समुदाय मुस्लिम समुदाय व अन्य समुदाय के लोग मौजूद थे।