Breaking
Sat. Apr 12th, 2025

महिलाओं ने बीज वितरण में देरी को लेकर प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीक सूचना केन्द्र में जमकर किया हंगामा।

प्रखंड परिसर स्थित कृषि तकनीक सूचना केन्द्र में दो दिनों से लगातार बीज लेने आ रही महिलाओ के सब्र का बांध आखिरकार शुक्रवार को टूट गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया।इस संबंध में महिलाओं ने एटीएम राहुल कुमार सिंह पर आरोप लगाया कि पिछले दो दिनों से लगातार हमें कृषि मित्रों के सहयोग से बुलाया जा रहा है,मसूर एवं सरसो बीज लेने हेतु फार्म भी भर दिया पर हमें बीज नहीं दिया जा रहा,जबकि पिछले दो दिनों से वह गाड़ी भाड़ा लगाकर सुबह से भूखे प्यासे कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।वही इस संबंध में एटीएम राहुल सिंह द्वारा बताया गया कि बीज प्रयोग के लिए आया हुआ है इसलिए हम जिसे चाहे उस दे सकते हैं।वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची जिप सदस्य मनीना कुजूर और एटीएम के बीच इस मामले को लेकर काफी तीखी नोकझोक हुई।जहाँ बात नहीं बनती देखकर सभी महिलाएं और फिर हंगामा कर दिया।वही हंगामा देखकर चंपा एवं परहाटोली पंचायत के कुछ महिलाओं को बीच बीज का वितरण किया गया।महुआडांड़ में 4.4 किवंटल सरसो एवं 3.6 किवंटल मसूर का बीज वितरण हेतु आया है इसकी जानकारी एटीएम राहुल सिंह ने दी।

Related Post