महुआडांड प्रखंड सभागार में बीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई । बैठक में कोरोना निदेश नियम की पालन करते हुए समीक्षा बैठक की गई । जहाँ कोरोना टीकाकरण को बढ़ाने के साथ कोरोना जांच को बढ़ाने को चर्चा किया गया । जिसमें स्वास्थ्य सहिया और आंगनबाड़ी सहियायों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावना जतायी जा रही है ऐसे में सभी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सावधनी बरतें तथा सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें। बैठक में प्रखंड वासियों से कोविड टीकाकरण करवाने मास्क एवं सैनेटाइजर का प्रयोग करने एवं दो गज दूरी बनाए रखने की अपील की।बैठक में प्रभारी डॉक्टर अमित खलखो, राजेन्द्र प्रसाद यादव, राजकुमार ठाकुर, सहित कई अन्य टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।