अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बीडीओ एवं बीपीआरओ के साथ बैठक की।बैठक में उन्होंने आगामी 01 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीडीओ एवं बीपीआरओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एसडीएम श्री सुरीन ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में प्रपत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां महिला और पुरुषों का लिंगानुपात कम हो उस मतदान केंद्र पर विशेष रूप से प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर यह आवश्यक है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाय। मतदाता सूची में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का नाम दर्ज हो इसका सत्यापन करा लिया जाय एवं सभी सुयोग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जाय।उन्होंने बताया कि दोहरी प्रविष्टि का विशेष कर सत्यापन करना है। रिपीट इपिक, मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता व खराब गुणवत्ता वाले छायाचित्रों को चिह्नित कर मतदाता सूची को चिन्हित करना है।इस मौके पर महुआडांड़ बीडीओ अमरेन डांग, गारू बीडीओ प्रताप टोप्पो,बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय समेत कई लोग मौजूद थे।