Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

शहीद किसान दिवस पर झारखंड राज्य किसान सभा और माकपा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया लखीमपूर खीरी के शहीद किसानों व पत्रकार को दी श्रद्धांजलि

शहीद किसान दिवस पर झारखंड राज्य किसान सभा और माकपा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया

लखीमपूर खीरी के शहीद किसानों व पत्रकार को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

भाजपा के गृह राज्यमंत्री के बेटे किसानों को कुचलकर हत्या कर रही है : अयुब खान

लातेहार। चंदवा। अखिल भारतीय किसान सभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी अह्वान पर झारखंड राज्य किसान सभा और माकपा ने निर्मल ग्राम अलौदिया स्थित पंचायत सचिवालय के समीप
शहीद किसान दिवस मनाया, इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, लखीमपूर खीरी के शहीद किसानों व पत्रकार को श्रद्धांजलि दी, परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया साथ ही देशभर में आंदोलन में जान गवांने वाले किसानों के लिए मौन धारण कर उन्हें याद किया, झारखंड राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयुब खान ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
लखीमपूर खीरी में भाजपा के गृह राज्यमंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचलकर किसानों की नृशंस तरीके से हत्या किया है, यह हत्या किसानों को नहीं बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की संविधान की आत्मा की हत्या हुई है, इंसानियत और लोकतंत्र की हत्या हुई जो दूर्भाग्यपूर्ण है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्री अजय मिश्रा पर कार्रवाई नहीं किया जाना शर्मनाक है, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार अभी भी किसानों की हत्यारा आशीष मिश्रा टेनी का बचाव कर रही है,
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को अभी तक मंत्री परिषद से बर्खास्त नहीं किया जाना मोदी सरकार की शर्म की बात है,
मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार होने से बचाने की पूरी कोशिश की, युपी के योगी सरकार हत्या के आरोपी को दो दिनों तक बचा के रखा, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अजय मिश्रा को मंत्री के रूप में उनका बने रहना मोदी सरकार द्वारा अपराधियों को शरण देना है,
इस तरह के अहंकार के कारण किसानों के आंदोलन को अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखना पड़ रहा है,
माकपा जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अन्नदाता किसानों को केंद्र सरकार कुचल रही है, देश के लिए इससे दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है, मोदी सरकार से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है,
भाजपा के सांप्रदायिक कार्ड खेलने से किसान आंदोलन को न तो खत्म किया जा सकता है और न ही कमजोर किया जा सकता है, और देश के किसान संघर्ष में आज भी एकजुट हैं, मौके पर माकपा जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, झारखंड राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयुब खान, मनु उरांव, रसीद मियां, ललन राम, बड़का खान, दिनेश उरांव, बंधनु उरांव, जितन कुमार महली, निरेश उरांव, उमेश उरांव, रोहित उरांव, पिचु उरांव, गनेश उरांव, रतनु उरांव, कार्तीक उरांव, निकोलश भेंगरा, तेतरा उरांव, सुरेश उरांव, अनिल उरांव, छुनका परहैया, राजेंद्र उरांव, सुरज उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Post