Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में किक मारकर मनिका विधायक नें किया उदघाटन

*आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में किक मारकर मनिका विधायक नें किया उदघाटन*

*गारू उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू मिशन स्कूल के खेल मैदान में चल रहे आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच मनिका विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा उदघाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र सिंह नें पहले लोगों को सम्बोधित किए तत्पश्चात् फुटबॉल में किक मारकर मैच का उदघाटन किए। सम्बोधन में मुख्य अतिथि नें लोगों को आश्वासन दिये कि, विधानसभा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को समस्या हो तो उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि, स्थिति परिस्थिति चाहे जैसी भी हो वे वे लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। गारू आदिवासी संघ के युवकों द्वारा बालक और बालिकाओं के लिए टूर्नामेंट का सफल आयोजन के लिए उन्होंने साधुवाद दिए। आगे उन्होंने कहा की खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की असीम संभावनाए हैं, लोगों को बस लक्ष्य सुनकर कठिन परिश्रम करते रहना है। कार्यकर्म में रामचंद्र सिंह के अलावा मोहम्मद इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद कमरुद्दीन खलीफा, राम नरेश ठाकुर,नसीम अंसारी, समसुल अंसारी, सुनील प्रसाद, मोहम्मद अख्तर, पवन कुमार, विमल टोप्पो आदि उपस्थित थे।

Related Post