Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अनुशंसा से स्वीकृत योजनाओं की जे ई द्वारा स्थल जांच कर ली गई मापी

…..तिलामुड़ा के ग्रामीणों को गांव के अंदर पी.सी.सी. पथ पर हरदम
दिनांक – 01/10/2021 को जिला परिषद की बैठक में जिलापार्षदों के द्वारा अनुशंसित योजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिसमें जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमाा रानी मंडल द्वारा अनुशंसित योजनायें :- 1) ग्रा.पं. – आसनबनी में गाँव – तिलामुड़ा के मंदिर से ग्राम प्रधान के घर तरफ पी.सी.सी. रास्ते के किनारे 1200 फिट पक्की नाली (घरों के सामने स्लैव सहित) का निर्माण।
2) हाथीबिंधा पंचायत के कोकदा गाँव की सिदोडीह टोला स्थित चुनका मुर्मू के घर सामने – ‘ डीप बोरिंग सह टँकी निर्माण ‘।
3) ग्रा.पं.- डोमजुड़ी, गाँव – राजदोहा के भीतर जाहेरस्थान जाने की रास्ता में 300 फिट पी.सी.सी. पथ निर्माण।
4) ग्रा.पं.- डोमजुड़ी के गाँव – खुर्शी में गौर मंडल के घर आगे से बंगला मंडल के घर सामने तक 200 फिट पी.सी.सी.पथ निर्माण। आदि कि भी स्वीकृति मिली तथा आज विभागीय जे.ई.द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने की काम कि जारही है – बहत जल्द टेंडर होकर धरातल में कार्यन्वयन होगी। इसी कड़ी में तिलामुड़ा गाँव में पंहुचे पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, पवन जी, मुनीराम बास्के साथ में उपस्थित थे ग्राम प्रधान अबंती पात्र एवं ग्रामीण। ग्रामीण खुश नजर आये।

Related Post