*सिमडेगा*
*सिमडेगा पुलिस को आज एक बडी़ कामयाबी हाथ लगी. कुरडेग थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो रंगदारों को गिरफ्तार किया है. सिमडेगा पुलिस को आज एक बडी़ कामयाबी हाथ लगी. कुरडेग थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो रंगदारों को गिरफ्तार किया है. कुरडेग पुलिस ने आज दो रंगदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसमें एक महिला भी शामिल है. इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को एक अहम और चिंता बढा़ने वाली बात पता चली.*
*गिरफ्तार रंगदारों ने सिमडेगा पुलिस को बताया कि होटवार जेल में बंद एक कैदी के इशारे पर इन्होने कुरडेग के व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. पुलिस कप्तान डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि कुरडेग के एक व्यवसायी को मोबाईल पर जान मारने की धमकी देते हुए 6,000/- रुपये एवं स्मार्टफोन की मांग रंगदारी स्वरूप की गई. जिसकी भनक कुरडेग थाना पुलिस को लगी. पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए रंगदारी मांगने वाले कुरडेग निवासी सुमन धनवार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि होटवार जेल में बन्द एक अपराधकर्मी के षड्यंत्रकारी झांसे में आकर इन्होने व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इनके पास से रंगदारी की रकम और मोबाईल बरामद किए हैं.*
*सिमडेगा पुलिस कप्तान ने कहा है कि रंगदारी मांगने वालों की खैर नहीं है. जो रंगदारी मांगेगा वह जेल जाएगा. लेकिन यहां चिंता बढा़ने वाली बात यह है कि खुद जेल में बंद अपराधी जेल के अंदर से रंगदारी वसूली करवा रहा है. वह भी रांची होटवार में बंद अपराधी. वहां से 170 किलोमीटर दूर अपनी हुकुमत चला रहा है. ये गंभीर मामला है. हालाकिं सिमडेगा पुलिस इस बिंदु पर अनुसंधान कर रही है.*