कार की चपेट में आई युवती, मौके पर तोड़ा दम
: बारिश के कारण हुई चिकनाहट से खूंटी-सिमडेगा पथ पर दियांकेल गांव के पास शुक्रवार को हादसा हो गया। इसमें एक मारुति डिजायर कार की चपेट में आकर आसरिन कंडुलना नामक की युवती की जान चली गई । वह ट्यूशन करने गई थी। हादसे में फिसली कार की टक्कर से दो अन्य कारें और एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
रांची की ओर से आ रही थी कार
जानकारी के अनुसार, रांची की तरफ से आ रही कार सड़क की फिसलन से अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ खडी एक बेगन-आर कार से टकरा गई। फिर एक मकान के साथ ही उसके बगल में खडी युवती आसरिन को भी चपेट में ले ली। इसके साथ बगल के मद्रासी गैरज में खडी हुंडई एसेंट कार से भी टकरा गई। घायल आसरिन को तत्काल तोरपा रेफरल अस्पताल ले जाया जाने लगा। इसी दौरान उसने दम तोड दिया।
ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
ग्रामीणों ने इस दुर्घटना के बाद सडक कै जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण सडक को तत्काल दुरुस्त कराने के अलावा लड़की की मौत और ध्वस्त मकान के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे । जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।