*कोयला तस्करी मामला: अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी दिल्ली कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेश, कोर्ट रूम में पेश होने का आदेश*
*नयी दिल्ली* पश्चिम बंगाल में कथित कोयला तस्करी मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी दिल्ली कोर्ट में पेश हुईं।रुजिरा बनर्जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली कोर्ट के सामने पेश हुईं। रुजीरा के वकील ने अदालत से कहा कि वह 12 अक्तूबर को होने वाली अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश होंगी।
इससे पहले इस मामले की जा कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने भी रुजीरा बनर्जी को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन रुजिरा बनर्जी एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। जांच एजेंसी का आरोप है कि बार-बार समन भेजने के बावजूद वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो रही हैं।
*ईडी के समन पर रुजिरा नहीं हुई पेश*
ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया इसे देखते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने रुजिरा को कोर्ट में तलब किया था रुजिरा को 19 सितंबर को समन भेजा गया था, लेकिन रुजिरा ने कहा था कि वह निजी कारणों से हाजिर नहीं हुई थीं। 1 सितंबर को भी ईडी ने रुजिरा बनर्जी को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुई थीं।
अभिषेक बनर्जी से ईडी 9 घंटे कर चुकी है पूछताछ
बता दें कि पिछले दिनों अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में ईडी दफ्तर में पेश हुए थे। 6 सितंबर को अभिषेक बनर्जी से ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद अभिषेक बनर्जी की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। अभिषेक बनर्जी ने अदालत से अपील की थी कि वो ईडी को निर्देश दे कि वो उन्हें तथा उनकी पत्नी को समन ना भेजे। हालांकि, अभिषेक बनर्जी को अदालत से राहत नहीं मिली थी।