शौर्य यात्रा समिति के तेज तर्रार उर्जावान पोटका एवं राजनगर प्रखंड क्षेत्र के युवा समाजसेवी की भावना से अपनी अलग पहचान बनाने वाले शौर्य यात्रा समिति के पुर्व अध्यक्ष एवं पोटका से होने वाले युवा जनप्रतिनिधि श्री सुरज मंडल, जी के जन्मदिवस के अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री मोना राय,जी के नेतृत्व में पोटका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती गांव उदाल प्राथमिक विद्यालय में शौर्य यात्रा समिति के सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री कापी पेंसिल कंपास बाक्स रबर आदि वितरण कर जन्मदिन मनाया गया। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में शौर्य यात्रा समिति के प्रवक्ता जयदेव मंडल, रंजन दास, उत्पल बोस, शुभम बोस, मिलन मंडल, प्रशांत मंडल, राजा नंदी, राजु गोप, निलय मंडल, सिमांत गोप, सुरज दास, लालटू दास, देवाशिष गोप, धनश्याम मंडल, अमृत गोप, तापस गोप, मुकेश कुमार, सोमेन मंडल,गिरीधर साहु, आयुष महाकुड़,पोंचू मुंडा, शंकर रूसी दास , सुरज मोदक, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पोटका /उदाल गांव से रंजन दास कि रिपोर्ट