*धरतीपुत्र, सत्यानन्द भोक्ता का प्रयास लाया रंग।
चतरा जिला के इटखोरी स्थित चोरकारी में 220,132,और 33 के.वी. पॉवर सब स्टेशन का उदघाटन 01 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। चतरा का धरतीपुत्र स्थानीय राजद विधायक सत्यानन्द भोक्ता सह झारखंड सरकार कैबिनेट मंत्री की रात दिन प्रयासों के कारण उदघाटन समारोह सम्भव हुआ है। उक्त समारोह की अध्यक्षता माननीय कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता करंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चतरा लोकसभा के बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह एवं सिमरिया विधानसभा के बीजेपी विधायक किशुन कुमार दास होंगे।
बिजली को लेकर सम्पूर्ण चतरा में त्राहिमाम रहा है।चोरकारी पॉवर ग्रिड इस त्राहिमाम से निज़ात का वाहिद समाधान है। परंतु चोरकारी ग्रिड के चालू होने में नाना प्रकार की जटिल समस्याएं थी। स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के चुनावी वादों में चोरकारी पॉवर ग्रिड को चालू कराना भी शामिल था। माननीय मंत्री श्री भोक्ता के द्वारा बिजली विभाग और वन विभाग के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साथ जिले के सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ अनगिनत बैठकें कर समस्याओं का सामाधान करने में सफल हुए। उन्होंने अपने चतरा दौरा के दौरान नियमित बिजली आपूर्ति से निराश जनता को आश्वस्त करते रहे कि *”स” से समस्या,”स” से समाधान और “स” सत्यानन्द भोक्ता होता है।* आप लोग बिल्कुल चिंता नहीं करें, मैं चोरकारी पॉवर ग्रिड को चालू कर के ही दम लूंगा। माननीय मंत्री की निष्ठा और संघर्ष के कारण बिजली आपूर्ति को लेकर उत्पन्न समस्या का खात्मा राज्य के मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा उदघाटन के साथ हो जाएगा।
चोरकारी पॉवर ग्रिड उदघाटन को लेकर 29 सितंबर की तिथि की चर्चा शबाब पर थी।जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सक्रिय थी।परंतु 27 सितंबर को आधिकारिक बयान आया कि मुख्यमंत्री का आगमन एक अक्टूबर की तिथि निर्धारित हुई है। उदघाटन समारोह की उक्त तिथि को समाचार संकलन के लिए पी.आर.डी. चतरा से स्थानीय पत्रकारों को भी नेवता प्राप्त हुआ है।