Fri. Oct 18th, 2024

कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने किसानो का भारत बंद का समर्थन किया नारे लगाए बालूमाथ

*कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने किसानो का भारत बंद का समर्थन किया नारे लगाए*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
*👉घंटो बालूमाथ रांची चतरा मुरपा खलारी मार्ग जाम रहा*

लातेहार विधानसभा क्षेत्र के बालूमाथ मे 27 सितंबर केंद्र सरकार के तीन क़ानून व पैट्रोल ,डीजल ,गैस ,किरोसीन मे बेतहासा मुल्य बृध्दि के खिलाफ किसानों द्वारा निर्धारित 27 सितंबर की भारत बंद का असर सम्पूर्ण बालूमाथ में देखा गया। किसान व अन्न दाताओं के समर्थन में विपक्षी दलों छोड़ महागठबंधन व अन्य राजनीतिक दलों ने बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे।बालूमाथ मे मुरपा मोड़ चौक पर जाम कर, केंद्र सरकार की तीन किसान विरोधी कानून को लेकर नारेबाजी की गई।बंद के दौरान आवश्यक सेवाऐं प्रभावित नहीं हो इसके लिए बंद समर्थकों के द्वारा विशेष ख्याल रखा गया।बीमार व्यक्ति को आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए जाम स्थल के एक भाग को खुला रखा गया। बंद को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से राजद बालूमाथ अध्यक्ष प्रीत लाल यादव,मनोज यादव श्यामसुन्दर यादव, युवा राजद के दिपक यादव , जेएमएम अध्यक्ष दिलशेर खां , कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष मो० जुबैर भाई , मोतिउर रहमान , टीपू खान सागर कुमार और अन्य मोर्चा के दर्जनों नेताओं एंव कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। किसान अन्न दाताओं के समर्थन में अन्य दलो का मौन समर्थन देखा गया । कमोबेश बालूमाथ के लगभग पंचायतो में महागठबंधन के नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरे।

Related Post