Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

सबर परिवारों के बीच पहुंचे विधायक श्री संजीव सरदार

पोटका प्रखंड अंर्तगत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोटका के भाटीन पंचायत के सुदूरवर्ती गांव झरिया के खड़िया कोचा टोला में पोटका विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार टीम बनाकर 24 सबर परिवार के बीच जनसमस्याओं सुनने के लिए पहुंचे वही विधायक संजीव सरदार द्वारा मुख्य सड़क से खोड़ीया कोचा सड़क की निर्माण गांव के छूटे हुए आदमी का पेंशन योजना एवं गांव में रहने वाला सभी 24 गरीब परिवारों की बीच बिरसा आवास योजना एवं बच्चों के पढ़ाई के लिए पठन पाठन का जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराने का समस्या का समाधान करने का काम की इस मौके पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद विधायक प्रतिनिधि पलटू मंडल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन जिला परिषद हीरामणि मुर्मू अवित्रों सरद साथ में डॉक्टरों का टीम बिजली विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे

Related Post