*किसानों के आंदोलन को न दबायें: बीएन सिंह*
पांकी(पलामू): अखिल भारतीय किसान महासभा नेता डा०बीएन सिंह पांकी मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। एमएसपी के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है। यदि मोदी सरकार एम एसपी का कानून बना देती तो किसानों के हितैषी बन जाती। परंतु केंद्र सरकार एमएसपी कानून न बनाकर कारपोरेट घरानों को लाभ पहुचाने मे लगी है। 27 सितंबर को भारत बंद मोदी सरकार के ताबूत मे एक कील साबित होगी। मौके पर पूर्व मुखिया सह विस प्रत्याशी कविता सिंह, अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद थे।