लातेहार जिला के अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड के शेरे गड़ा पंचायत अंतर्गत मननडीह के बच्चियां बुकरु साइडिंग के दक्षिण स्थित तालाब में कर्मा डाल विसर्जन के दौरान 7 बच्चियों की डूबने से मौत। लातेहार जिला में शोक की लहर। बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत पर राजद के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह भोक्ता उर्फ बबलू गंझू ने शोक व्यक्त किया है। भगवान से प्रार्थना करता हूं की पीड़ित परिवार को मुश्किल की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।मृत आत्माओं को शांति प्रदान करे🙏

