बीते दिनों हाथ में बाल्टी, पिसाब नाली में पाईप लेकर असहनीय यंत्रणा से तड़पते हुये पोटका के चांदपुर पंचायत की राजा बासा गांव का पीड़ित चंद्र मोहन दास पंहुचे थे अपने जिलापार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के पास – तब सिविल सर्जन डॉ ए.के.लाल को दूरभाष पर बस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुये जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा पीड़ित गरीब मरीज को समुचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने की अनुरोध की गई – सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम के निदेश पर ही मरीज चंद्र मोहन दास का सदर अस्पताल में प्रोस्टेट का सफल ऑप्रेशन हुआ तथा आज वे स्वस्थ्य होकर घर लौटे। आज उनके घर जाकर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल उनसे मुलाकात कर उनके कुशल क्षेम पुछे तथा जल्द स्वस्थ्य होने की कामना किये श्री मंडल के साथ डॉ. रमेंद्र भकत भी उपस्थित थे। मरीज तथा परिवार वाले दुआएँ दिये।