लातेहार. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर सदर प्रखंड के नावागढ़ ग्राम में शहीद सहायक अवर निरीक्षक सुकरा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल कीक कर दिया. इस मौके पर उन्होने खिलाड़ियों के बीच जर्सी एवं जूतों का वितरण किया. प्रतियोगिता के समापन में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया.