*कोडरमा
*दुनिया के खतरनाक सांपों में गिना जाने वाला रसल वाइप सांप चंदवारा स्टेशन मास्टर बीबी सिंह के दो पहिया वाहन में मिला है. स्टेशन मास्टर बीबी सिंह ने बताया कि आगामी विश्वकर्मा पूजा को लेकर उन्हें होंडा कंपनी की तरफ से एक मैसेज प्राप्त हुआ था कि गाड़ी की सर्विसिंग पर विशेष ऑफर दी जा रही है.*
*जिसके बाद उन्होंने अपनी दोपहिया होंडा मोटरसाइकिल को सर्विसिंग के लिए झुमरीतिलैया स्थित हौंडा शोरूम भेज दिया था. गाड़ी सर्विसिंग में जाने के करीब आधे घंटे के बाद सर्विस सेंटर के मैनेजर ने कॉल करके उन्हें मोटरसाइकिल के सीट के नीचे एक खतरनाक सांप निकलने की सूचना दी.*
*हालांकि व्हाट्सएप के माध्यम से धनबाद के मशहूर स्नेक सेवर प्रकाश यादव ने भी मोटरसाइकिल के सीट के नीचे मिले सांप की पहचान खतरनाक सांप रसैल वाईपर के रूप में की है. उन्होंने बताया कि इस सांप का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी इंसान को यह सांप काट ले तो कुछ मिनट में ही उस व्यक्ति के खून में क्लॉट बनने शुरू हो जाते हैं और मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाते हैं जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है.*

