*कतरास प्रेस क्लब टीम प्रतिकार दिवस पर मौन रैली में शामिल होने झरिया रवाना*
धनबाद
*कतरास:* धनबाद सहित राज्य भर में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमला व जानलेवा हमला के विरोध में झारखंड सरकार को जगाने के लिए आज गुरुवार को झरिया में पत्रकारों ने प्रतिकार दिवस के रूप में एक मौन रैली निकालेगा, जिसमें शामिल होने के लिए निर्माणाधीन प्रेस क्लब, कतरास (सूर्य मंदिर के प्रांगण) से प्रेस क्लब कतरास की टीम को झरिया रवाना किया गया। रैली में शामिल होने के लिए प्रेस क्लब, कतरास के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, महा सचिव विनोद रजक, सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, संगठन सचिव सुधीर सिंह, शंभू कुमार आदि गये। जिन्हें क्लब के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल (मधु), उमेश श्रीवास्तव, मुस्तकीम अंसारी, समाजसेवी चुन्ना यादव, समाजसेवी धर्मेंद्र गुप्ता, छोटू पासवान ने रवाना किया।

