Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध उत्पाद विभाग का अभियान, देवघर और मोहनपुर में छापेमारी

अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध उत्पाद विभाग का अभियान, देवघर और मोहनपुर में छापेमारी

गुरुवार के दिन देवघर जिला के उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। देवघर जिला के उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल की सहायता से देवघर नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक और मोहनपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर हाट, डहुआ, दुधनिया में छापेमारी कर करीब 100 लीटर महुआ शराब एवं 1000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद करते हुए अवैध शराब के तीन अड्डो को ध्वस्त किया गया। वहीं इस मामले में मोहनपुर हाट से पबरीत कापरी को गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरिजा सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जबकि दुधनिया गांव में 2 अड्डा ध्वस्त करते हुए गणेश राय एवं मदन राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा डहुआ गांव से 1 अड्डा को ध्वस्त करते हुए छेदु राय, सुजीत दुबे एवं कारू साव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस अभियान में उत्पाद सिपाही राहुल कुमार, अवधेश कुमार, सुनील रजक एवं रामदेव पासवान एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे।

Related Post