Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आरपीएफ के दो हेड कांस्टेबल को बनाया गया सहायक उपनिरीक्षक, स्टार पहनाकर किया गया सम्मानित लातेहार

आरपीएफ के दो हेड कांस्टेबल को बनाया गया सहायक उपनिरीक्षक, स्टार पहनाकर किया गया सम्मानित

लातेहार : आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा बरवाडीह आरपीएफ में प्रधान आरक्षी के पद पर पदस्थापित उत्तम कुमार सिंह और विनोद सिंह को प्रमोशन देते हुए सहायक उपनिरीक्षक बनाया है। जिसको लेकर आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया है।

वही उत्तम कुमार सिंह और विनोद सिंह को प्रधान आरक्षी से सहायक उपनिरीक्षक बनाए जाने के बाद आरपीएफ पोस्ट में गुरुवार को सादे समारोह के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शर्मा के द्वारा उत्तम कुमार सिंह और विनोद कुमार सिंह को स्टार पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रमोशन की बधाई दी गई।

मौके पर इंस्पेक्टर प्रेमशंकर शर्मा ने कहा कि अब आप दोनों को अधिकारी बनने की जवाबदेही के साथ-साथ विभाग के प्रति कार्य का दायित्व भी और बढ़ गया है। इसलिए अपने दायित्व के साथ-साथ आरपीएफ के सम्मान के लिए भी आप सबको अपने सेवाकाल के दौरान कार्य करना होगा।

प्रमोशन पाने वाले उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों और सहकर्मियों के मार्गदर्शन के बदौलत आज उन्हें प्रमोशन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इसके लिए वह अपने वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सहकर्मी और परिवार के लोगों के आभारी हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के द्वारा दी गई जवाबदेही को अपने सेवाकाल में पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का कार्य भी करूंगा।

इस दौरान मौके पर सब इंस्पेक्टर आलोक आनंद, सहायक उपनिरीक्षक एचएन यादव, आरके राम, हेड कांस्टेबल एच एस कुमार, मोहम्मद जफर खान, अशोक कुमार, आरक्षी आर के तिवारी, मनोज कुमार पाल, धनंजय राम, धनंजय कुमार, केन चौधरी, वाई आर पी चौधरी, ज्योति कुमार समेत आरपीएफ के जवान मौजूद थे

Related Post