Breaking
Mon. Aug 18th, 2025

पलामू// ACB ने गढ़वा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैशियर को 08 हजार रुपये घुस लेते हुए किया गिरफ्तार।

पलामू// ACB ने गढ़वा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कैशियर को 08 हजार रुपये घुस लेते हुए किया गिरफ्तार। पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा पेयजल स्वक्षता विभाग के बड़ा बाबू त्रिलोचन प्रसाद को उनके कार्यालय में योजना में आठ हजार घुस लेते किया गिरफ्तार। उड़सुग्गी में पानी टावर की योजना में भुगतान को लेकर ले रहा था घुस। शिकायतकर्ता के शिकायत पर एसीबी की टीम ने की कार्यवाई।

Related Post