Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

शंकरदा एवं काशीडीह के कार्ड धारकों को मिली जुलाई माह का मुफ्त अनाज

पोटका प्रखंड के गांव शंकरदा में तत्कालीन स्थित ज.वि.प्र.के दुकानदार नरेंद्र नाथ दत्त द्वारा कालिकापुर में नये दुकान प्राप्त करने तथा लोवाडीह गांव के ज.वि.प्र.दुकानदार सोमाय माझी को शंकरदा की दुकान को टेग देने की बीच में जुलाई – 2021 की प्रधानमंत्री राहत कोष की मुफ्त अनाज का बितरण नहीं किया गया था – सुचना पाकर जिप सदस्या श्रीमती मंडल के पहल पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र अपनी अनुशंसा के साथ प्रखंड के प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार के समक्ष दो सितंबर को दिया गया – जिसके तहत अनाज की आवंटन मिला तथा आज शंकरदा गांव की पूर्व दुकान से ही दुकानदार नरेंद्र नाथ दत्त द्वारा मुफ्त अनाज का बितरण शुरू किया गया। अनाज पाकर ग्रामीणों में हर्ष देखा गया।

Related Post