Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

उद्यमी सह एसिया के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह की स्मृति में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा

आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एसिया के पूर्व अध्यक्ष और रणबीर पॉलीमर उद्योग के निदेशक स्वर्गीय प्रमोद सिंह की स्मृति में मंगलवार को आदित्यपुर होटल नोवांता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल हुए।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती और एसिया उद्यमी संगठन के भी सदस्य और उद्यमी शामिल रहे , आयोजित श्रधांजलि सभा में मौजूद लोगों ने स्वर्गीय प्रमोद सेन के क्रियाकलापों को याद करते हुए नमन किया, श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय प्रमोद सिंह को याद करते हुए उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती के महासचिव समीर सिंह ने बताया कि स्वर्गीय प्रमोद सिंह ने अपने बलबूते पर उद्योग की स्थापना की और हमेशा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सभी छोटे बड़े औद्योगिक समस्याओं को मजबूती से शासन ,प्रशासन, सरकार के समक्ष रखते थे, गौरतलब है कि गत 25 अप्रैल को पूर्व एसिया अध्यक्ष स्वर्गीय प्रमोद सिंह की मृत्यु कोरोना से ईलाज के दौरान हो गया था, श्रद्धांजलि सभा में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष रुपेश कतरियार, उधमी रजनीश सिंह रोहन सिंह समेत अन्य उधमी मौजूद रहे।

Related Post