पोटका के विधायक संजीव सरदार ने डुमुरिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) केशव प्रसाद के उपर विशेषाधिकार हनन की शिकायत झारखंड विधानसभा मे किये है. इस संबंध मे विधायक श्री सरदार ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो को लिखित शिकायत दिये है. इस शिकायत मे कहा गया है कि डुमुरिया प्रखड के बीइइओ केशव प्रसाद ने उन्हें असंसदिय भाषा का प्रयोग करते हुए उनके भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किये है. इसलिए बीइइओ डुमुरिया के उपर विशेषाधिकार का मामला दर्ज करते हुए किया जाये. विधायक ने पत्र मे कहा है कि विगत 25 अगस्त को 2021 को सुबह 8:43 बजे किसी विशेष कार्य हेतु उन्होंने अपने समर्थक के मोबाइल नंबर 9798321980 से बीइइओ डुमुरिया केशव प्रसाद के मोबाइल नंबर 8210007058 से बात करने का प्रयास किया तो उसने मुझे असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ” जो बोलना है जल्दी बोलो “ उसके बाद मैंने उसको संसदीय भाषा का प्रयोग करने को कहा तो झल्लाते हुए कहा कि ” हट तेरी की “. इस बातचीत के दौरान काफी संख्या में मेरे समर्थक एवं क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे. बीइइओ डुमुरिया केशव प्रसाद के द्वारा उनके साथ साथ की गयी आमर्यादित आचरण से उनके भावना को काफी ठेस पहुंचा है. इसलिए बीइइओ डुमरिया केशव प्रसाद के उपर विशेषाधिकार हनन का ममला दर्ज करते हुए कार्रवाई किया जाये.