Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर सह नासिक रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

Abhijit sen–potka
आज पोटका प्रखंड के विधिक सहायता केंद्रों में मंगलबार को हर माह की भांति जिला विधिक सेवा प्राधिकार- जमशेदपुर और जिला मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के संयुक्त तत्यावधान में कोरोना के नियम का पालन करते हुऐ एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर सह मानसिक रोगियों के लिए निःशुल्क चिक्तिस्या शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ०दीपक कुमार गिरी एवंग ताजिन कुल्लू मौजुद थे।आज के इस शिविर में कुल 107 मरीज थे पुराने मरीज 97 एवंग 10 नये मरीज भी थे इन सभी मरीजों को जाँचोपरांत दावा दी गई।डॉक्टर तथा उपस्थित मरीजों का सहयोग के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चाकिया,ललिता पुरान,छाकु माझी,सनजय कुमार चायना गोप आदि उपस्थित थे।

Related Post