द वन इंडिया संस्था के द्वारा घाटशिला के पुंगोरा गांव में आज निःशुल्क साप्ताहिक-विद्यालय का शुभ आरम्भ किया गया हैं।
जिसमे गांव के मुखिया जी ,साथ ही डॉक्टर सुनीता सोरेन जी मौजुद थे,मिशन_प्रहार रितिका जी बच्चों के द्वारा आत्म सुरक्षा के बताया गया ,धीरे धीरे पढ़ाने के साथ में बच्चो में करियर-काउंसलिंग भी की जायेगी ।
एनजीओ लगातार 5 सालो से बच्चो को पढ़ा रही है बिना किसी पैसे से, अब तक संस्था के तरफ से 8 जगहों में निःशुल्क। साप्ताहिक-विद्यालय चल रहा है।
इस कोरोना काल मे शिक्षा का अभाव बढ़ते जा रहा है।

