महुआडांड़ प्रखंड के ओरसापाठ पंचायत के ग्राम ओरसापाठ बाजार डाड़ में लगे जलमीनर बिते दो माह से खराब पड़ा हुआ है।इस संबंध में ग्रामीण उदय यादव प्रमोद यादव सुनीता देवी,कलीम अंसारी,मंजू देवी, सीता देवी ने बताया कि बाजार डाड़ स्थित लगाया गया जलमीनर बिते दो माह से खराब है । जिसके कारण हमलोगों को एक किलोमीटर दूर बरपाठ चुऑ से पैदल पीने का पानी लाना पड़ता है।इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया को कई बार आवगत कराया गया है। लेकिन दो माह हो जाने के बाद भी आज तक इसका मरम्मत नहीं हो पाया है । जिससे लगभग 100 परिवार को पीने के पानी की भारी समस्या है। ग्रामीणों ने लातेहार डीसी से पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

