Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

लातेहार डीएसपी संतोष मिश्र ने लातेहार वासियों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है।

लातेहार डीएसपी संतोष मिश्र ने लातेहार वासियों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों साबर ठगी से जुड़े कई मामले आये हैं। जहाँ लोग उनके झांसे में आकर साइबर ठगे जा चुके है। लातेहार पुलिस ठगों के विरुद्ध करवाई कर रही है।

लातेहार पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ चला रही विशेष अभियान

देवघर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी छापामारी

चंदवा थाना में दर्ज एक मामले को लेकर चंदवा पुलिस की टीम ने देवघर जिला के विभिन्न थानों में जाकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान एक साइबर अपराधी के घर से 91 हजार नगद, एक विवो कंपनी का स्मार्टफोन, एक्सिस बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक का पासबुक, चार एटीएम कार्ड एवं एक यामा कंपनी की मोटरसाइकिल को जब्त कर चंदवा ले आयी।

हालांकि छापामारी टीम किसी अपराधी को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई। डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। प्रेस वार्ता में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, एसआई दिनेश सिंह, विकास शर्मा आदि शामिल थे।

Related Post