Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला बालूमाथ

*जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला*

 

 

लातेहार जिले मे इन दिनों जंगली हाथियों का आंतक काफी बढ़ गया दर्जनो लोगों की जान जा चुका है पर वन विभाग के द्वारा हाथियों को क्षेत्र से नहीं भगाने बहुत बड़ी दुर्भाग्य कि बात है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौन है रात्रि करीब रात्रि 8 से 9 बजे के करीब हाथियो ने लखन उरावं एवम रेवा गंझू को कुचल कर मार डाला दोनों अपने घर हेबना महुड़र जा रहे थे।हाथियो के आतंक से बालूमाथ थाना क्षेत्र में दहशत का आलम है। वन विभाग की लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश है।ग्रामीणो के अनुसार कितना बार वन विभाग को इसकी सुचना दी गई है लेकिन कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।मौके पर बालूमाथ वन क्षेत्र एवं बालूमाथ थाना को सूचित कर दी गई है।प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन के मुड मे है

Related Post