चतरा : भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई। तीन हजार रुपये घूस लेते एएसआई केशव कुमार शर्मा को रंगे हाथ थाना परिसर से किया गिरफ्तार। टंडवा थाना परिसर से हुई गिरफ्तारी। मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक शख्स से मारपीट मामले की केस डायरी में मदद के नाम पर मांगा था पांच हजार रुपया घूस। एसीबी एसपी कौशल किशोर के निर्देश पर हुई कार्रवाई। थाना परिसर में एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप।