Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

भरनो प्रखंड के महादेव चेगरी गांव में सिसई विधानसभा के माननीय विधायक जिगा मुंडा जी फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उन्होंने कहा खेल मानसिक और शारीरिक के लिए दोनों बेहतर है

भरनो प्रखंड के महादेव चेगरी गांव में सिसई विधानसभा के माननीय विधायक जिगा मुंडा जी फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उन्होंने कहा खेल मानसिक और शारीरिक के लिए दोनों बेहतर है इससे शरीर और यूनिटी पावर और मजबूती होती है उन्होंने झारखंड के युवाओं से आग्रह किया खो खेल की तरफ अग्रसर हो खेल के कारण झारखंड का नाम आज कई देशों में रोशन हुआ है और आप सभी देश के आगे के रचना करता है

झारखंड के खिलाड़ियों के कारण आज झारखंड का भी नाम रोशन हुआ है

Related Post