विक्षिप्त महिला ने बीओआई का एटीएम में की तोडफोड।
विक्षिप्त से लोग परेशान, दुकानों को भी पंहुचाती है क्षति।
सिमडेगा इन दिनों एक विक्षिप्त से परेशान है। विक्षिप्त महिला हर तरफ तोडफोड कर लोगो को परेशान कर रही है।मंगलवार की अहले सुबह उसने शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोडफोड कर दी।उसने एटीएम के दरवाजे के कांच को तोडते हुए वहां रखे सामानों को भी बिखेर दी। वह एटीएम मशीन भी उलटना चाह रही थी। लेकिन मार्निंग वाक में निकले आनंद जैन सहित कई लोगों ने हल्ला मचाया तब वह भागी। इसके बाद लोगो ने मीडिया को इसकी खबर दी। मीडिया ने पुलिस को खबर की। सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुच क्षति का जायजा ली। गौरतलब है कि शहर के लोग काफी दिनों से इस विक्षिप्त महिला के हरकत से परेशान हैं। यह कभी किसी के दुकान में घुस कर तोडफोड करती है तो कभी पत्थर किसी वाहन या व्यक्ति पर चलाती है। एक पुलिस पदाधिकारी से जानकारी मिली कि कल शाम यह विक्षिप्त भवानी मेडिकल से एक पेटी दवा उठा कर भाग गयी थी। भाजपा के दीपनरायण दास सहित कई लोगों ने प्रशासन से इसे रिनपास भेजने की मांग कर रहे हैं। जिससे इसका ईलाज हो सके।इधर जब विक्षिप्त द्वारा की जा रही हरकत और लोगों की परेशानी के बावत जब सिविल सर्जन से बात की तो उन्होने कहा इस विक्षिप्त को पहले भी रिनपास भेजा गया था। लेकिन वहां से दवा देकर छोड दिया गया है। उन्होने बताया कि यह किसी बैंक कर्मी के घर की सदस्य है। लेकिन यह घर में नहीं रह शहर में घुमकर उत्पात करते रहती है। उसे एक बार फिर अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से इसे रिनपास भेजा जाएगा।