लातेहार में अवैध बालू परिवहन व खनन को रोकने के लिए बालू उठाने का मार्ग किया बंद
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न नदी घाटों से बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए नदियों से बालू उठाव करने वाले मार्ग को JCB के द्वारा खड्ढा खोदकर अवरुद्ध किया गया।
डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि चोरी छुपे नदियों से अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन किया जा रहा है। इसी सूचना पर अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला मुख्यालय स्थित नवोदय विद्यालय मार्ग में ओरंगा नदी, परसही में ओरंगा नदी व गला नदी समेत अन्य अवैध बालू उठाव करने वाले नदियों के मार्ग को अवरुद्ध किया गया।
डीएमओ ने बताया कि अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

