Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

पोषण के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी, सभी जिलेवासी खुद भी रहे जागरूक एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने में दें अपना महत्वपूर्ण योगदान..अबु इमरान, उपायुक्त

*सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,लातेहार*

 

 

*प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह एवं राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर उपायुक्त ने किया जागरूकता वाहन को रवाना*

 

 

*पोषण के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी, सभी जिलेवासी खुद भी रहे जागरूक एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने में दें अपना महत्वपूर्ण योगदान*……अबु इमरान, उपायुक्त*

 

लातेहार

 

*1 सितंबर से 7 सितंबर तक चलने वाले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के उदेश्यों के प्रति जिले के सभी लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त, लातेहार ने जिला समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा राष्ट्रीय पोषण माह के उदेश्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा।*

 

*इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं व अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष सितंबर के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को पोषण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही 1 सितंबर से 7 सितंबर तक जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य पहली बार गर्भधारण कर रही महिलाओं को उचित आराम तथा पोषण सुनिश्चित करने हेतु उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में कुल ₹5000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

 

 

*उक्त अवसर पर प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती प्रीति सिन्हा, लातेहार सदर परियोजना की महिला पर्यवेक्षिकाये, यूनिसेफ़ के जिला प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण कार्यालय के कर्मी, सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post