Breaking
Sat. Apr 12th, 2025

दिलीप ने 9 फीट का अजगर पकड़ कर इलाज कर खदान में छोड़ा धनबाद

*दिलीप ने 9 फीट का अजगर पकड़ कर इलाज कर खदान में छोड़ा*

 

धनबाद

कतरास :- सिंगदाहा बस्ती के रहने वाले रितिक नामक युवक ने भटमुड़ना के समाजसेवी दिलीप दशौन्धी को कॉल करके बताया कि उनके गांव में एक 9 फ़ीट का अजगर सांप निकल गया.जैसे ही इस बात की खबर दिलीप को पड़ी.वे बाइक में अपने साथी के साथ सिंगदाहा बस्ती पहुचे.तब-तक वहां के लोगो द्वारा उसे पकड़ लिया गया था.पर पकड़ने के समय थोड़ा बहुत उसे चोट लग गया.दिलीप ने सांप को निकाल कर अच्छे से चेक किया फिर उसे वहां से उठाकर श्यामडीह सरकारी पशु हॉस्पिटल में प्रथमिक उपचार के बाद उसे आगरडीह के ओरिएंटल कम्पनी के भीतर खाद में छोड़ दिया गया.

Related Post