Sun. Sep 8th, 2024

रांची में 12 सितंबर के संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेंगे चंदवा के किसान

*रांची में 12 सितंबर के संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेंगे चंदवा के किसान*

 

चंदवा। बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक लाइन हॉटल स्थित आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता किसान नेता इंदुभूषण पाठक ने की जबकि बैठक का संचालन भाकपा जिला सचिव मो अलाउद्दीन जी कर रहे थे।बैठक में मुख्य रूप से किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुये श्री साहू ने कहा की केंद्र सरकार किसानो के प्रति निरंकुश हो गई है लगातार किसान अपनी हक के लिये आवाज उठा रहे है पर केंद्र के कान में जुं तक नही रेंग रही है।बैठक का संचालन करते हुये मो अलाउद्दीन ने कहा की किसान मजदूरो को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करनी होगी तभी सभी अपने हक को छिन कर ले सकते है।किसान नेता इंदुभूषण पाठक ने कहा की हरयाणा में निर्दोष किसानो के ऊपर जिस तरह से निर्मम तरीके से लाठी चार्ज किया जिसमे एक किसान की मौत हो गई वो निंदनीय है।बैठक में 12 सिम्बर के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित रांची सेमिनार में चंदवा से भी भारी संख्या किसानो को शामिल होने का निर्णय लिया गया साथ ही चंदवा में किसानो को पार्टी से जोड़ते हुये किसान सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से सुरेश उँराव,विजय कुमार,सुरेश वासपति,झालो देवी,रामकिशुन गंझु समेत बड़ी संख्या में किसान जमा थे।

Related Post