Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

हजारीबाग बनादाग रेलवे साइडिंग बना रणक्षेत्र, ईंट-पत्थर चले, आधा दर्जन घायल विधायक समर्थकों पर ग्रामीण रैयतों की पिटाई का आरोप

हजारीबाग बनादाग रेलवे साइडिंग बना रणक्षेत्र, ईंट-पत्थर चले, आधा दर्जन घायल

विधायक समर्थकों पर ग्रामीण रैयतों की पिटाई का आरोप

 

 

 

Hazaribagh : सदर विधायक मनीष जायसवाल के समर्थकों और ग्रामीण रैयतों के बीच मंगलवार को झड़प हो गयी.इस घटना में कई घायल हुए हैं. इनका इलाज यहां शेख भिखारी मेडिकल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के बानादाग साइडिंग का विरोध पिछले कई वर्षों से ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीण इस बात को लेकर विरोध करते रहे हैं कि कोयले की ढुलाई की वजह से बानादाग साइडिंग इलाके में पड़ने वाले खोतों में धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है.

 

 

Related Post