लातेहार : बारियातू प्रखंड के नवपदस्थापित बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी ने मंगलवार को डाढा पंचायत का दौरा कर मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित आम बागवानी व कुप निर्माण योजनाओं का निरीक्षण किया। .
इस दौरान बीडीओ ने डाढा ग्राम मे आम बागवानी 6 योजना व दो कुप का निरीक्षण किया। योजनाओं पर लगे बोर्ड पर लिखावट समझ नहीं आने पर बोर्ड को साफ रखने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने लाभुकों से कहा कि सरकार ने लॉकडाउन मे गरीब किसानों के लिए महत्वकांक्षी योजना आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया है, जो लाभुकों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर है। आप सभी योजना के प्रति सजग रहें। समय-समय पर पौधों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते रहें व पौधे के आसपास साफ सफाई करते रहें।
उन्होंने कहा कि पौधों की देख भाल बच्चों के सामान करें। यह पौधा तीन से चार वर्षों में आपके मेहनत का फल देने लगेगा।
इसके बाद बीडीओ कटई टोला में मनरेगा योजना से बने दो कुप का निरीक्षण किया।
मौके पर रोजगार सेविका प्रमिला कुमारी, लाभुक उमेश सिंह, कमलेश सिंह, साजन कुमार, ध्रुप सिंह, जसमतिया देवी, रामपति उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।