*ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन युवा नेतृत्व का अच्छा उदाहरण – सीतमोहन मुंडा।*
*लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत के रक्सी ग्राम में मां का आशीर्वाद बेटा का मुस्कान क्लब के तत्वाधान में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन झामुमो युवा मोर्चा लातेहार के जिलाध्यक्ष श्री सितमोहन मुंडा, झामुमो जिला मीडिया प्रभारी श्री शुभम गिरी, झामुमो युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष श्री बबलू राही, खरवार भोक्ता संघ चंदवा के प्रखंड कोषाध्यक्ष श्री रामधन गंझू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। उद्घाटन मैच में अंबादोहर,चंदवा की टीम ने मिशन स्कूल चंदवा की टीम को 3-2 से हराया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री सितमोहन मुंडा जी ने आयोजन कमेटी, खिलाड़ियों दर्शकों एवं गांव के सभी सम्मानित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलना है एवं आयोजन कमेटी के सदस्यों को टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए सहयोग करना है। श्री मुंडा ने सभी टीमों को जीत की अग्रिम बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा नेता श्री शुभम गिरि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के नेतृत्व क्षमता को दिखाता है। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिए। अतिथि श्री रामधन गंझू जी ने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों के विकास में मेरा योगदान हमेशा बना रहेगा। यह बताते चलें कि रक्सी ग्राम के इस मैदान में हर वर्ष शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है इच्छुक टीमें जल्द ही अपना नामांकन ले सकते हैं। इस अवसर पर अभिभावक कुशेश्वर यादव,शंकर उरांव मैनेजर उरांव,मनीलाल यादव,अमृत प्रजापति,धीरज प्रजापति, संतोष प्रजापति,ब्रह्मदेव प्रजापति,बरन गंझू, लाल अजीत नाथ शाहदेव,गोपाल प्रजापति,छक्केश्वर उरांव,छोटे लाल प्रजापति,गोविंदा प्रजापति,धनराज प्रजापति,बालक उरांव,रंजीत गिरि, संजय प्रजापति,सोनू गिरी,अनिल प्रजापति,रामलाल प्रजापति,विजय उरांव,चरण,राहुल,नितेश,संदीप,संतन राजकुमार,राजमोहन,शिव शंकर,उत्तम विजन,श्याम प्रजापति,जुगेश, नंदकिशोर,नीरज प्रजापति,दीपक लोहरा,किशुन उरांव,शर्मा प्रजापति, धीरज प्रजापति,अवध प्रजापति,रंथू उरांव,निर्मल उरांव इत्यादि अन्य उपस्थित थे।*