चकला विस्थापित पुनर्वास समिति की बैठक संपन्न
चकला हिंडाल्को कंम्पनी किसान रैयत विरोधी नितियां छोड़े : असगर खान
चंदवा। चकला विस्थापित पुनर्वास समिति की बैठक कोषाध्यक्ष असगर खान की अध्यक्षता में कार्यालय में सम्पन्न हुई, इसमें हिंडाल्को कंम्पनी द्वारा मुआवजा और भौतिक मुलभूत सुविधाओं पर चर्चा किया गया, कोषाध्यक्ष असगर खान, अध्यक्ष अहमद खान, सचिव शीतल साव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कंम्पनी कि किसान रैयत विरोधी नितियों से किसानों को अवगत कराया गया, बंद पड़े अभिजीत व एस्सार पावर प्लांट द्वारा ग्रामीण का अधिकार छिन कर हनन करने पर विमर्श किया गया, कहा कि हिंडाल्को कंम्पनी एस्सार तथा अभिजीत ग्रुप की तरह किसान रैयत विरोधी नितियां अपनाने के लिए छोड़ें नहीं तो किसान जिस तरह मेहनत कर खेती किसानी करना जानता है उसी तरह अपने आधिकारों को लेकर संघर्ष करना भी जानता है, कंम्पनी किसी तरह शिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगी हुई है उसकी चिंता किसान रैयत के हैतैशी नहीं दिखती है, भुमि हमारी है तो हमारे बेहतरी के लिए कंम्पनी को काम करना पड़ेगा, मौके पर अध्यक्ष अहमद खान, कोषाध्यक्ष असगर खान, सचिव शीतल साव, प्रवक्ता संजीव कुमार, सदस्व संतोष पासवान, दोंदल भुइंया, रसीद आलम, सजू खान, अफसर खान, नईम खान, मोकतार खान, रामचंद्र भगतो, रंभा देवी, शिव कुमार, सालू खान, नाजीस खान, मो0 खलील, मुस्लिम मियां, सुरेश कुमार राम, पवन कुमार, मो0 मिस्टर मियां, राजकुमार जायसवाल, आनंद तुरी, सरस्वती देवी, जासो देवी, नगेश्वर यादव, बिरबल उरांव, बिनेश्वर गंझु, सतीश कुमार, बबलूजी पासवान, मनोज पासवान, पंकज कुमार, अर्जुन उरांव, अजय पासवान, ईदल कुमार, अरविंद उरांव, अनीस अंसारी, प्रमोद राम, कुंती देवी, राजन भगत, सिशेश्वर भगत, अशोक तुरी, नरायण भगत, नासीर मियां, इमरोज खान, करमदेव भगत, कोशीला देवी, उर्मीला देवी, कुंती देवी, बबलू भगत, समशुल आलम, रिंकु कुमार, मो0 जुमन, सकुंती देवी, चिंता मसोमात, भुनेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, नारो देवी, समेत सैंकड़ों किसान शामिल थे।