Sat. Jul 27th, 2024

रामगढ़ गोलपार से दुसाद मोहल्ला जाने वाले पीसीसी पथ पर सामान रखकर अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने

रामगढ़ गोलपार से दुसाद मोहल्ला जाने वाले पीसीसी पथ पर सामान रखकर अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने के संबंध में।

जिला ब्यूरो आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट

रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में एक आवेदन दिया गया आवेदन में कहा गया है कि हम लोग गोलपार एवं दुसाद मोहल्ला के NH23 गौलापार मस्जिद के पास दुसाद मोहल्ला से आने वाली पीसीसी सड़क मिलती है जिस रास्ते से हम लोग पैदल और मोटरसाइकिल से आवागमन करते हैं लेकिन गोलपार में एक स्थान पर तीन मुहा मोर होने के कारण रास्ता काफी मशक्कत से लोग आगमन करते है वही इसी स्थान पर शांति देवी पति स्वर्गीय सुरेश नायक द्वारा दूसरे की जमीन पर कब्जा करके एस्बेस्टसर सीट का मकान बनाया गया है वह अपने घर के सामने पीसीसी पथ को सामान रखकर अक्सर वहीं बैठ कर खाना पकाना कूड़ा करकट और घर की सारी सामग्री रास्ते पर रखती है सड़क पर ही बर्तन धोती है और नहाती है सड़क पर ही पूरा परिवार बैठा रहता है जो वहां से गुजरने वाले सभी राहगीरों से लड़के झगड़ते उलझते रहती है उल्लेखनीय है कि जब चट्टी बाजार पूरा रोड जाम रहता है तो दो पहिया वाहन वाले इस पीसीसी पथ का इस्तेमाल करते हैं इस परिवार द्वारा अतिक्रमण किए जाने से इस मार्ग पर आवागमन में काफी कठिनाई होती है जब सड़क पर रखे सामानों को हटाने को कहा जाता है तो शांति देवी के साथ-साथ सुलेखा तिलवा और शीला पिता स्वर्गीय सुरेश नायक दोनों बेटियों के अलावा करण नायक एवं उत्तम नायक पिता स्वर्गीय सुरेश नायक रामगढ़ द्वारा गाली-गलौज मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और हरिजन केस में फंसाने की धमकी भी देते हैं इस कारण से कोई उलझन में पड़ना नहीं चाहता आवेदन में कहा गया है कि उनके द्वारा किए गए इस परिवार को हिदायत दिया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की कार्य करने की गलती नहीं करें आवेदन देने वालों में फजलू खान, बशीर खान, राजू बेदिया, राजकुमार, अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे।

Related Post