*_युवाओं में एक नया जोश पैदा करना उद्देश्य : सूरज प्रसाद_*
*_शासन-प्रशासन_*
_वर्दी मेरा जुनून एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को किया गया जागरुक_
_सेन्हा-लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र में युवा वर्ग को जगरुक करने एवं देश सेवा योगदान देने हेतू सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के_ _निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सेरेंगहातू में पुलिस के सहयोग से युवाओं को पुलिस एवं सेना में भर्ती हेतू प्रशिक्षण देने के उद्देशय से उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसका पहला पड़ाव सौ मीटर दौड़ से आरम्भ किया गया। इस दौड़ में अवल आने वाले युवाओं को मेडल दे कर पुलिस द्वारा समानित किया गया। वर्दी मेरा जुनून अभियान के तहत सूरज प्रसाद ने युवाओं में एक नया जोश पैदा करने का कदम उठाया। साथ ही उन्होंने पुलिस एवं आर्मी भर्ती के लिए किन किन दौर से गुजरना पड़ता है। और किस प्रकार तैयारियों करनी पड़ती है। उन सभी बातों पर विस्तार रूप से_ _प्रकाश डालते हुए। युवाओं को बताया गया कि राज्य व देश सेवा के लिए एक जुनून होनी चाहिए इसके साथ किसी कार्य मे आगे आने से पूर्व मन एकत्रित होनी चाहिए तथा युवाओं को जहरीला पदार्थ सेवन से दूर रहने की जरूरत है। बताते हुए उन्होंने कहा आज क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चे मार्गदर्शन के अभाव में रास्ता भटक कर गलत कदम उठा रहा है। छोटी सी उम्र में शराब,गांजा,सिगरेट,डैनराइट,सहित अन्य प्रकार का नशीला पदार्थ सेवन करने तथा जुआ के आदि होते जा रहा है। जिससे दूर रहने एवं विकास के क्षेत्र में कदम रखने के लिए सोच को_ _बदलने की जरूरत है। इसके अलावे श्री प्रसाद ने कहा गर्जियन का एक भूमिका रहती है। जिसे लोग निभाने में किसी कारण बस असमर्थ रह रहें है। अपनी सोच को बदलने वाले युवा एक अच्छा नगरिक ही नही बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बन सके तभी_ _युवाओं को पुलिस तथा सेना में जाने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। इन सभी तथ्यों की जानकारी युवाओं को देते हुए बताया गया कि सोच बदलते हुए पुलिस या आर्मी में भर्ती के लिए प्रशासन से अगर सहयोग की अपेक्षा रखने वाले युवाओं को हर समय सहयोग किया जाएगा। मौके पर ए एस आई रमेश कुमार तिवारी,शस्त्र बल बिनोद यादव,आरक्षी नरेश रवि दास,मुकेश शर्मा सहित सहायक पुलिस एवं युवा वर्ग मौजूद थे।_