Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें:- बीडीओ प्रतापपुर।

*लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें:- बीडीओ प्रतापपुर।*

 

*प्रतापपुर(चतरा):-* दिन गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड के बभने पंचायत में लंबित योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा योजना को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने बभने पंचायत के कई गाँवो में निरीक्षण कर उसे जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। मौके पर बभने मुखिया उमेश रविदास,रोजगार सेवक गणेश के साथ अन्य लोग शामिल थे।

Related Post