Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जेएमएम प्रखण्ड कमिटी हेरहंज का एक प्रतिनिधि मण्डल हेरहंज प्रखण्ड में व्याप्त जनसमस्याओ को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हेरहंज प्रदीप दास से मिले

आज दिनांक 26/08/2021को जेएमएम प्रखण्ड कमिटी हेरहंज का एक प्रतिनिधि मण्डल हेरहंज प्रखण्ड में व्याप्त जनसमस्याओ को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हेरहंज प्रदीप दास से मिला, उनसे मिलकर मनरेगा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, जनवितरण प्रणाली, कल्याण,पेंशन योजना पीएम आवास योजना सभी प्रकार के प्रमाण पात्रों ,जेएसएलपीीएस विभाग में हो रहे अनियमितताओ के ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया एव शख्त निर्देश दिया गया कि सभी विभागों के कार्य प्रणाली पर सुधार लाया जाय। मीडिया प्रभारी ने सभी विभागो के साथ एक बैठक करने का प्रस्ताव बीडीओ समक्ष रखा जिस पर B D O ने सभी विभाग के कर्मियों से बात कर अगले सप्ताह समय देने की बात कही। उस बैठक में प्रखण्ड क्षेत्र के सभी समस्याओ को विभाग वार बिंदुवार समीक्षा कि जाएगी।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रखण्ड अध्यक्ष रामवृक्ष गंजू  युवा प्रखण्ड अध्यक्ष नीरज यादव वरिष्ठ नेता पुरुषोतम गुप्ता, मीडिया प्रभारी मिथिलेश यादव सेरेंडग  पंचायत अध्यक्ष भोला यादव राजदीप यादव सदस्य शामिल थे ।

Related Post