Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

एसडीओ ने धर दबोचा अनाज माफियाओं का ट्रक,माफियाओं में मचा खलबली माफिया मंडरा रहे है जाँचकर्ता के आवास के इर्द गिर्द

*एसडीओ ने धर दबोचा अनाज माफियाओं का ट्रक,माफियाओं में मचा खलबली*

 

*माफिया मंडरा रहे है जाँचकर्ता के आवास के इर्द गिर्द*

 

चतरा: अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी द्वारा डीएसओ के प्रभार लेने के समय ही उन्होंने ने कहा था कि *गरीबो के निवाला पर डाका डालने वाले* पर होगी कार्रवाई,

 

इस निमित्त अनुमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली सरकारी अनाज कालाबाजारी का उसके बाद त्वरित करवाई करते हुए,

 

चतरा सदर थाना क्षेत्र के जितनी मोड़ पुलिस लाइन के पास एक ट्रक सरकारी जनवितरण प्रणाली के अनाज

कालाबजरी के नियत से जा रही थी!

जिसकी पुष्टि के बाद ट्रक को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया,

 

अनुमंडल पदाधिकारी चतरा -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने जप्त ट्रक के संदर्भ में बताए कि जप्त ट्रक के समय चावल का कोई कागजात नही दिखाया गया ,आज सुबह में कागज जमा किया जो जाँच का विषय है!

 

चतरा अंचल अधिकारी को जाँच कर 24 घण्टे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया,

 

अनाज माफिया अंचल अधिकारी के आवास के इर्द गिर्द घूम कर सरकारी अनाज के गोदाम संचालन कर्ता को बचाने के लिये एड़ी चोटी कर रहे है!

 

अब देखना है कि जाँच रिपोर्ट में किन किन लोग को बचा कर मामला को रफा दफा किया जा रहा है।

Related Post