*तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को रौंदा, दो की मौत*
*चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप गाव के पास हुई दुर्घटना*
रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना क्षेत्र के लादू गांव के समीप तेज रफ्तार ने दो की जान ले ली जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले ले लिया जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार शाहिद खान (बरियातू रांची) और संजय कुमार बैठा (कुडू, लोहरदगा) की मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई। चंदवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया और शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। वही बोलेरो चालक और उसमे बैठे अनुराग कच्छप सिल्लाश कच्छप रुपेश मिंज ये सभी चंदवा प्रखंड के चोरझारिया निवासी है टक्कर इतना भीषण था की बोलरो हवा में लहरा के पेड़ पे जाके टकराई सभी का इलाज चंदवा हॉस्पिटल में हो रहा है