Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

बालुमाथ, ननकी नदी में पुल निर्माण को लेकर माकपा ने डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

 

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

बालुमाथ, ननकी नदी में पुल निर्माण को लेकर माकपा ने डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

 

लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने बालुमाथ – होलंग पथ स्थित ननकी नदी में पुल निर्माण को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा, सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बालुमाथ – होलंग पथ स्थित ननकी नदी में बने पूल पिछले दिनों हुई भारी मुसलाधार वर्षा से बह गया है, इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए परेशानी हो रही है, इस पूल के पूरी तरह बह जाने से होलंग, मासियातु, सेरक, लेजांग, कुरयांव, भांग, किता, तरहंसी, भैसवारी आदि दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को बालुमाथ और चंदवा प्रखंड मुख्यालय आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा परेशानी बिमारी से ग्रस्त लोगों को हो रही है, चार पहिया, दो पहिया वाहन तो दूर पैदल भी आना जाना करना मुश्किल हो गया है, यह पूल कई गांवों को जोड़ता था, इस पूल के बहजाने से दर्जनों गांवों और दो प्रखंड कार्यालय का संम्पर्क टुट गया है, आमजन अपने घरों तथा जरुरी कार्यों से शहरों में जाने के लिए रास्ते को लेकर इधर उधर भटक रहे हैं,

बालुमाथ – होलंग पथ स्थित ननकी नदी में पुल का निर्माण कराने की अनुरोध उपायुक्त अबु इमरान से की गई है, इसपर उपायुक्त ने पुल निर्माण कि दिसा मे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Post